#JaunpurNews : मांगों पर पहल नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : दिनेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 9 अक्टूबर को प्रदर्शन करके अपनी मांगों से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपदीय अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि हम लोगों कि मांगों पर सार्थक पहल सरकार द्वारा नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। जनपद के समस्याओं का ज्ञापन अलग से सौंपा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की गई जनपद स्तर की समस्याएं जो हैं उसका तत्काल निस्तारण किया जाए अन्यथा एकदिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, अम्बर सिंह, कोषाध्यक्ष सुधेन्दु सिंह, जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा, पंकज सिंह, प्रेमचंद राय, पंकज सिंह, हृदय नारायण सिंह, दीपक सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह समेत जनपद के अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।