#JaunpurNews : डिजिटिलाइज के साथ भाषा का ज्ञान जरूरी: आसिफ आजमी | #NayaSaveraNetwork

  • आंसमा ग्रुप कालेज में कैरियर मीट कार्यशाला का हुआ आयोजन

श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। आधुनिक युग का दौर चल रहा है। बिना डिजिटलाइज हुए कैरियर के रफ़्तार में पीछे रह जायेंगे। हमें तकनीकी शिक्षा के साथ ही कई भाषाओं पर गहरी पकड़ रखना जरूरी है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक होना बेहद जरूरी है। उक्त उद्बोधन सोमवार को क्षेत्र के आंसमा ग्रुप कालेज में कैरियर मीट कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुये माटी ट्रस्ट के संयोजक आसिफ आजमी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटलाइजेशन का दौर है। ऐसे में आज के समय मे भाषाओं का सीखना बहुत ही सरल है। ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से हम ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। नई स्किल और नई तकनीक से हमें आधुनिक भारत के निर्माण के संकल्प में मदद मिल सकती है।




विशिष्ट अतिथि सक्षम भारतीय फाउंडेशन के डायरेक्टर डा. मुकेश जैन एवं सीईओ संजय अरोड़ा ने संयुक्त रूप से रोजगार के टिप्स देते हुए उन्होंने सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के साथ कैरियर के लिए ऑनलाइन शिक्षण, यूट्यूब ब्लॉगर समेत कई अन्य जानकरियां दीं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक डा. अब्दुल वहीद कासमी एवं संचालन अम्मार वहीद ने किया।
इस अवसर पर डा. फखरुद्दीन, हमाम वहीद, मो फरहान, आसिफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें