#JaunpurNews : इलाज के दरम्यान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में बीती रात उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले की 70 वर्षीया महिला की गुरुवार रात लगभग 11 बजे अचानक तबीयत खराब हुई। परिवार के लोग वृद्ध महिला को लेकर रात्रि लगभग 11:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे चिकित्सक ने इमरजेंसी से इलाज करके मरीज को महिला वार्ड में भर्ती कर दिया। इलाज के दरम्यान रात्रि लगभग 12:30 बजे अचानक महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। यहां तक की हाथापाई की नौबत तक आ गई। मृतक महिला के परिजनों का बिगड़ा हुआ रूप देखकर चिकित्सक समेत कई अस्पताल के स्टाफ वहां से फरार हो गए।