#JaunpurNews : युवती के ऊपर पहले से मनबढ़ों ने किया हमला | #NayaSaveraNetwork
- चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में कपड़ा सिलवाकर वापस घर लौट रही युवती के ऊपर मनबढ़ों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में युवती घायल हो गई। घायल अवस्था में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी सुदामा देवी की 23 वर्षीय पुत्री अंकिता मंगलवार शाम को गांव में ही कपड़ा सिलवाने के लिए गई हुई थी। वापस घर लौट रही थी तो पहले से ही घात लगाए मनबढ़ों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में उसका सिर फट गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां सुदामा देवी ने थाने पर पहुंचकर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि घायल युवती की मां की तहरीर पर खलीलपुर गांव के राज, छोटू कुमार, विनित, विशाल कुमार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News