#JaunpurNews : पतरही बाजार में दिखी रौनक, धनतेरस पर बरसा धन | #NayaSaveraNetwork
- ग्राहकों ने की सामानों की जमकर खरीददारी
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में मंगलवार को धनतेरस पर रौनक दिखी और जमकर धन की वर्षा हुई। ग्राहकों ने खूब सामानों की खरीददारी की। दिवाली से पहले धनतेरस का दिन काफी अहम होता है। इस दिन खरीदारी को अधिक शुभ माना जाता है। इस दिन का लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं ऐसे में हर कोई कुछ न कुछ जरूर खरीदता है। खासकर बर्तनों की खरीदारी जमकर होती है। धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में सुख-शांति आती है, दरिद्रता दूर होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ज्वेलरी की लोगों ने की जमकर खरीदारी। बरनवाल आभूषण भण्डार पर चहल-पहल देखी गई। ज्वेलरी के साथ लक्ष्मी-गणेश के चांदी के सिक्के की खरीददारी की।
मां चन्द्रिका होंडा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी मुकेश सिंह गेंदी ने बताया कि हमारे यहां एक्टिवा, साइन सौ सीसी के अलावा एसपी साइन बिक्री हुई ज्यादातर ग्राहकों ने धनतेरस के पहले ही पैसे देकर गाड़ियां बुक करा दी थी। शुभ मुहूर्त में लोगों ने की खरीदारी। गौरतलब है कि आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज के प्रबन्धक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने बताया कि पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष लोगों में उत्साह देखने को मिला। धनतेरस त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर पतरही बाजार में चन्दवक थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता और पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त ने मय हमराह पैदल भ्रमण किया और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News