#JaunpurNews : न डिग्री और न ही कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, मगर बन बैठा डाक्टर! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ लफ्जों में कहा दिया कि किसी भी तरह का फर्जी डॉक्टर व अस्पताल चलने की जानकारी अगर मिले तो उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया जाय लेकिन वहीं नगर में मुख्यमंत्री के आदेशों का धता बताते हुये एक व्यक्ति बिना डिग्री का अस्पताल चला रहा है। बता दें कि नगर के सब्जी बाजार निवासी एक व्यक्ति हड्डी का डाक्टर बना हुआ है। चर्चा है कि वह अपने पिता की विरासत चला रहा है जो धड़ल्ले से अपने ही मकान के नीचे हड्डी जोड़ने का कार्य कर रहा है। बता दें कि उक्त व्यक्ति के पास न कोई डिग्री है और न ही कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लेकिन इसके बाद भी वह प्रतिदिन तमाम टूटी हड्डियों को जोड़ने का कार्य धड़ल्ले से कर रहा है। कुल मिलाकर उपरोक्त व्यक्ति आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सूत्रों की मानें तो उसके ऊपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी का आशीर्वाद प्राप्त है। वहीं दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन—प्रतिदिन अवैध हॉस्पिटल पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। ऐसे में यह तथाकथित डाक्टर कैसे उनकी नजरों से बचा हुआ है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आज ही जानकारी मिली है। फिलहाल शीघ्र ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जायेगी।