#JaunpurNews : राष्ट्रीय सेवा योजना से मिलती है आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा : डॉ अलकेश्वरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठापूर्वक पालन करें तो भारत को आत्मनिर्भर देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना से लोगों में सेवाभाव और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में डॉ बृजेश कुमार मिश्रा, डॉ जगत नारायण सिंह, डॉ अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ संजय नारायण सिंह आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में दीपशिखा, रुचिता दुबे, पायल विश्वकर्मा, श्रेया यादव, खुशी, मीनाक्षी आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके साथ ही साथ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम जिसमें स्वच्छता के महत्व एवं और उससे मानव जीवन को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के विषय में स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं को अवगत कराया गया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम ने किया। महाविद्यालय के स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं, छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News