- शीतला चौकियां धाम में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
- 500 मीटर दूर लगेगा बैरियर, साफ-सफाई सहित सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से आरम्भ हो रहा है। शीतला चौकियां धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर की साफ़-सफ़ाई रंग-रोगन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सुरक्षा मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए गए हैं। सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस सहित महिला पुलिस, एलआईयू, फायर बिग्रेड सहित सौ से ऊपर पुलिस के जवान धाम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 4 स्थानों पर पार्किंग बनाया गया है। धाम में माला फूल नारियल चुनरी की दुकानें सज गई हैं। अनेक प्रकार की रंग-बिरंगी चुनरी, आकर्षण लाइट से दुकानें सज गईं हैं। दुकानदार गेंदा, अढहुल, गुलाब सहित नारियल चुनरी प्रसाद पूजन सामाग्री का स्टॉक बना लिए हैं। मंदिर पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि मां की प्रथम आरती भोर में 4 बजे, दूसरी आरती 3 बजे दिन में, रात्रि आरती सवा 10 बजे संपन्न होगी।
|
विवेकानंद पंडा |
साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर दुरुस्त कर लिया गया है। भक्त कतारबद्ध होकर गर्भगृह से मां का दर्शन पूजन करेंगे।
- विवेकानंद पंडा, मंदिर महंत, शीतला चौकियां धाम जौनपुर
|
शिव कुमार पंडा |
मां के शृंगार के बाद भोर साढ़े 4 बजे मंगला आरती होगी। तत्पश्चात दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जायेगा। दूसरी दोपहर 3 बजे भोग आरती, रात्रि में सवा 10 बजे तीसरी शयन आरती होगी।
- शिव कुमार पंडा, मंदिर पुजारी, शीतला चौकियां धाम जौनपुर
|
केके चौबे, थानाध्यक्ष, लाइन बाजार |
मेला क्षेत्र में कई थानों के पुलिसकर्मी, महिला, पुलिस तथा एलआईयू व फायर बिग्रेड के जवान भी मौजूद रहेंगे। 4 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है।
- केके चौबे, थानाध्यक्ष, लाइन बाजार
0 टिप्पणियाँ