#JaunpurNews : डीएपी खाद के लिये किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork



इजहार हुसैन  @ नया सवेरा

जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर सहकारी समिति पर खाद नही मिलने से आक्रोशित सैकड़ो किसानों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालो में महिलाएं भी शामिल रही।

ज्ञात हो पिछले चार पांच दिन से किसान सरसो, आलू व मटर आदि की बुवाई के लिए खाद के इंतजार में थे।एक दिन पहले ऊक्त समिति पर खाद आने की सूचना पर किसानों को उम्मीद हो गयी।सोमवार की सुबह से ही खाद लेने के लिए समिति पर किसानों भारी जमावड़ा लग गया।सचिव सूरज सोनकर मौके की गम्भीरता देख कर समिति को खोले ही नही।जब कुछ लोगों ने सचिव से मोबाइल पर बात किया तो उन्होंने बताया कि डीएम का आदेश है कि बड़े किसानों को दो  तथा छोटे किसानों को एक बोरी खाद फिलहाल दी जाय।यह जानकारी सचिव सूरज सोनकर ने किसानों को बताया।पहले तो किसान मान गए।परन्तु गोदाम खोलने से पहले ही फिर अधिक खाद की मांग करने लगे।उसने किसानों बताया कि मात्र 200 बोरी खाद आयी है।अभी और खाद आने वाली है।उसके बाद जब लोग नही माने तो सूरज सोनकर तथा खाद वितरण के प्रभारी बनाये गए लेखपाल अधिकारियों से पूरी जानकारी दिया।अधिकारियों ने सचिव को जलालपुर थानाप्रभारी के पास भेजकर खाद वितरण करने के लिए पुलिसबल की मांग किया।सचिव सूरज सोनकर ने बताया कि थानाप्रभारी ने कल सुबह पुलिस देने की बात कही है।पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार की सुबह खाद का वितरण होगा।हालांकि सोमवार के दोपहर तक किसानों का आक्रोश बरकरार रहा।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें