#JaunpurNews : जौनपुर में हीरो की पहली ई-स्कूटर लांच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ऑटो व्हील्स व वेंकटेश्वर हीरो में अपने स्कूटर सिग्मेंट में आक्रामक विकास की राजनीति को बनाये रखते हुए हीरो मोटो कार्प कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को एक नए अवतार वीडा, वीडा प्रो लांच किया है। स्कूटर, डिजाइन प्रदर्शन सवारों की गतिशीलता, सरलता, सुविधाओं से लैस है। कंपनी ने स्कूटर के दो मॉडल वीडा प्लस, वीडा प्रो लांच किये है। वीडा प्लस की रेंज 143 से अधिक है जबकि वीडा सिक्स प्रो की रेंज 165 KM से इलेक्ट्रॉनिक अनेक विशेषताओं से युक्त जैसे की इसमें कई राईड मोड के साथ इसकी टॉप स्पीड 80 किलो प्रति घंटे, 7 इंच टीएफटी डिस्प्ले रिमूवब्ल बैट्री, पार्किंग मोड व 1 पी 65 प्रोटेक्टर आदि शामिल है। 

इस अवसर पर हीरो मोटो कार्प कंपनी के डिप्टी जोनल सेल्स हेड अभिजीत गट्टानी, एरिया मेनेजर वाराणसी से निर्झर उपाध्याय व वेंकटेश्वर हीरो व ऑटो व्हील्स हीरो के अधिवक्ता मनोज कुमार व लक्ष्य गुप्ता उपस्थित रहे। इस स्कूटर को लांच अभिजीत गट्टानी के द्वारा किया गया। इस स्कूटर की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए वेंकटेश्वर हीरो के एसपी शुक्ला, उनके सेल्स टीम ने बताया कि स्कूटर की दुनिया में यह एक विशेष सुविधाओं जैसे आधुनिक डिवाइस, ड्राइव मोड उच्च गुणवत्ता वाले पीएमएसएम मोटर व रिमूवब्ल बैटरी जिसको हम कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। सभी सुविधाओं से लैस व पर्यावरण फ्रेंडली है। इस स्कूटर वीडा प्लस का एक्स शोरूम कीमत 1,19,900 व 1,49,900 है।


इस अवसर पर वीडा स्कूटर का टेस्ट राइड व कीमत भी ग्राहकों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ स्कूटर की बुकिंग व डिलीवरी भी की गई। अंत में इस अवसर पर उपस्थित, अतिथियों, ग्राहकों व मीडिया का आभार मनोज कुमार व लक्ष्य गुप्ता ने किया।

















नया सबेरा का चैनल JOIN करें