#JaunpurNews : पंचहटिया बाजार में हुई चाकूबाजी | #NayaSaveraNetwork
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया बाजार में बीती देर रात में एक युवक के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते ही वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया निवासी विष्णु चौहान पुत्र अनिरुद्ध चौहान बीती देर रात में खाना खाकर अपने बरामदे में सोया हुआ था। देर रात में लगभग 4 की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से कई वार करते हुए हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News