#JaunpurNews : खेतासराय : अवैध तरीके से दुकानों पर बिक रहे हैं पटाखे | #NayaSaveraNetwork
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। प्रतिबंध के बावजूद कई रिहायशी इलाकों में चोरी-छिपे पटाखों की बिक्री हो रही है। कस्बे के किराना स्टोर संचालक व फुटपाथ पर दुकान लगाकर धड़ल्ले से इसकी ब्रिकी कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सख्त नियमों और चेतावनियों के बावजूद भी कार्रवाई न होने से खुलेआम पटाखे की बिक्री की जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों में किसी अनहोनी का भय है। दशहरा बीतते ही पटाखों की बिक्री तेज़ी से शुरू हो जाती है। कस्बा और रिहाशयी इलाको में चोरी-छिपे बेचना चालू कर देते हैं लेकिन इन सब को धता बताते हुए कस्बा के दुकानदार कस्बा में ही जमकर प्रतिबंध पटाखें बेचने में मशगूल है जबकि पटाखे बेचने के सोंधी स्थित दशमी मैदान चिन्हित है जहां पटाखे बेचने वाले रजिस्टर्ड दुकानदार सिर्फ दीपावली के दिन बेचते हैं लेकिन इसके पहले कस्बा में ही बिक्री करते हैं। इस तरह से बेचने वाले दुकानदार अपने दुकान के आगे मेज़ पर मोमबत्ती, लाइट इत्यादि बेचने के नाम पर दुकान सज़ा देते हैं और फिर उसके आड़ में पटाखें बेचते हैं। प्रशासन द्वारा दी गई सख्त हिदायतों के बावजूद इन दुकानदारों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News