#JaunpurNews : ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ शाहगंज में व्यापारियों ने निकाला जुलूस | #NayaSaveraNetwork
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ स्थानीय नगर में व्यापारियों ने बुधवार को विरोध जुलूस निकाला। जुलूस का आयोजन समाजवादी व्यापार सभा ने किया। जुलूस का नेतृत्व प्रदेश सचिव लालचन्द यादव और संजीव साहू ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस में शामिल व्यापारी ऑनलाइन व्यापार पर लगाम लगाने की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे। इसके पहले समाजवादी व्यापार सभा के सदस्य व्यापारी और खुदरा दुकानदार बुधवार को गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुये जो जुलूस की शक्ल में रवाना हुये। ऑनलाइन व्यापार को बन्द करने की मांग कर रहे व्यापारी श्रीरामपुर रोड होते हुए जेसीज चौक पहुंचे जहां से मेन रोड, कोतवाली चौक, घास मण्डी होते हुए सर्राफा गली पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर यह जुलूस निकाला गया। ऑनलाइन व्यापार के चलते खुदरा दुकानदारों का कारोबार बेहद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिनोंदिन हालत बदतर होती जा रही है। मांग किया कि सरकार ऑनलाइन कारोबार पर अंकुश लगाय, ताकि खुदरा कारोबार को बचाया जा सके। जुलूस में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, सुहेल आजमी, मसूद हसन, मनोज अग्रहरि, मुजीब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News