#JaunpurNews : पीयू कार्य परिषद के सदस्य बनाए गए प्रो. सुरेश पाठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोनीत किए गए। प्रो एसके पाठक मड़ियाहू के मूल निवासी हैं इनके पिताजी स्वर्गीय शेषनारायण पाठक 'मणि' जी स्वामी विवेकानंद इंटर कॉ० में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयन होने के उपरांत प्रो पाठक ने 23 अक्टूबर 2021 को मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य पदभार ग्रहण किया तदुपरांत आप वीर बहादुर सिंह पूविवि क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष, कार्य परिषद सदस्य तथा विभिन्न महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य नामित हुए। 20 अक्टूबर 2024 को प्रोफेसर पाठक को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्य परिषद का पुनः सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी, प्राध्यापक-कर्मचारीगण एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी।
विज्ञापन |
![]() |
Ad |