नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खंड रामनगर ब्लाक संसाधन केंद्र पर ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी, निकाय के सदस्यों, प्रधानाध्यापकों, नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं यथा डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, बालिका शिक्षा का पीपीटी के माध्यम से जनसामान्य तक प्रचार प्रसार करना रहा,जिसमें मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक मड़ियाहूं डा.आरके पटेल व विशिष्ट अतिथि रामनगर ब्लाक प्रमुख अरबिंद सिंह (मखड़ू) के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुबास गुप्ता ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगोष्ठी के उद्देश्य पर चर्चा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक से निवेदन किया किया कि जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है उसमे विद्युतीकरण का कार्य जल्द हो। अन्य सभी बिंदुओं पर एआरपी विनोद सिंह, प्रकाश सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, धनंजय सिंह ने चर्चा की।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर द्वारा अपने उद्बोधन में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ब्लॉक के समस्त विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के 19 पैरामीटर पर संतृप्त करने तथा 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों के नामांकन एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन व नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराने हेतु ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि डा.आरके पटेल द्वारा ब्लाक के सभी विद्यालयों में हो रहे निपुण लक्ष्य के प्रति समस्त विकास खण्ड के विद्यालय मे संबंधित कार्यों के लिए ब्लॉक स्तर से संपूर्ण सहयोग की बात कही गई और अपने आशीर्वचनों से सभी शिक्षकों,अध्यापकों, ग्राम प्रधानों का उत्साहवर्धन किया गया। तथा कुशल अध्यापक मुकेश रावत जी ने विभिन्न राजनेताओं की आवाज में आज के कार्यक्रम का उल्लेख किया। प्रकाश सिंह ने बीआरसी पर अध्यापकों हेतु एक सभागार की मांग की।
उक्त कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने प्रतिनिधियों से विद्यालय के चहुंमुखी विकास और प्रगति के लिए विकास करने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण प्रवेश पाल मंत्री यूटा व अन्य ने किया।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों एवं राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत चयनित 5 बच्चों एवं संबंधित विद्यालय के एचएम/आईएचएम के साथ विज्ञान /गणित विषय के अध्यापक को भी विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, आभार प्रकट प्रकट किया गया। निपुण भारत मिशन की संकल्पना को साकार करने की बात कही गयी।कार्यक्रम में रामनगर के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी के सदस्यों/समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक नोडल शिक्षक तथा समस्त ए आर पी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ए आर पी ने किया।
इस अवसर परवन्दना सिंह, सपना सिंह, साधना दूबे, प्रमोद गुप्ता क्वालिटी क्वार्डिनेटर, रिशभ यादव, छोटेलाल, अशोक कुमार, आनंद पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, सन्तोष पटेल, राकेश यादव, सत्यभामा, राजेश सिंह मुन्ना अन्य लोग उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|