#JaunpurNews : रक्तदान करने में होता है सुखद अनुभूति का एहसास | #NayaSaveraNetwork
- राज कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय जौनपुर एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जौनपुर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को कालेज परिसर में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने किया। शिविर में डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने में सुखद अनुभूति का एहसास होता है। शिविर में प्राचार्य डॉ शम्भू राम ने कहा कि रक्तदान का महत्व तब समझ में आता है जब दुर्घटना हो जाती है और ब्लड की आवश्यकता होती है इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें।
डॉ. मनोज वत्स ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक व्यक्ति के रक्त देने से 4 लोगों को फायदा हो सकता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। स्वस्थ व्यक्ति हर 4 महीने में रक्त दे सकता है। इस अवसर पर कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. लाल साहब यादव, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. मनोज तिवारी, अखिलेश गौतम, डॉ. संतोष पांडेय, डॉ. मनोज पाठक, डा. केके पांडेय, अरुण सिंह, शालिनी मौर्य, संतोष शुक्ला, आदि ने रक्तदान के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News