#JaunpurNews : शिक्षा समरसता का भाव पैदा करती है : मौलाना फिरंगी महली | #NayaSaveraNetwork

  • पैरामेडिकल कॉलेज सहित 3 शिक्षण संस्थानों का किया शिलान्यास



श्याम चन्द्र यादव

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मझौरा गांव में बुधवार की दोपहर अनीता मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अनीता मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, अदान इंटरनेशनल स्कूल का विधि-विधान से शिलान्यास किया बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिक्षण संस्थानों की बुनियाद रखा इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शिक्षा से समरसता का भाव पैदा होता है। कुरान में पहला शब्द आया है इकरार जिसका मतलब होता है पढ़ो, उन्होंने महिला शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित कौम ही तरक्की करती है और शिक्षा से ही सभ्य समाज का विकास होता है। शिक्षित समाज ही किसी भी देश की तरक्की में अहम योगदान देता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो रही है इसके साथ ही साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को भी सशक्त करेगा। यह स्कूल युवाओं को फार्मेसी और पैरामेडिकल के क्षेत्र में व्यावहरिक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का अवसर देगा, जिससे वे भविष्य में देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे सकेंगें। उक्त स्कूल में उच्च गुणवत्ता वाले प्रयोगशालाएं, आधुनिक शिक्षण उपकरण और अनुभवी शिक्षक होंगे जो छात्रों को नवीनतम तकनीकों और सिद्धान्तों से अवगत कराएंगे जिससे चिकित्सा क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी और यह क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। इस पूर्व आएं हुए अतिथियों को फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना अब्दुर्राहीम नाज़िम मदरसा गुरैनी, चेयरमैन वसीम अहमद, डॉ. तबरेज़ आलम प्राचार्य, सैय्यद उरूज, मो. अजमल, डॉ. असहल, डॉ. एजाज़ अहमद, बृज किशोर यादव, महेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक संस्था के प्रबंधक निदेशक डॉ. मोहसिन ज़फर ने अगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

*धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास |  #NayaSaveraNetwork*
Ad


आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें