#JaunpurNews : छात्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- माउन्ट लर्नर एकेडमी में हेल्थ कैंप
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। विशुनपुर लेवरुआ बजरंगनगर स्थित माउंट लर्नर एकेडमी में चेयरमैन शैलेन्द्र कुमार सिंह, डायरेक्टर अनुपम कुमार सिंह के संयोजकत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सिंह की टीम द्वारा 500 से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि प्रकाश पांडये एवं वाराणसी के कबीरपुर हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. अनिमेष रमण श्रीवास्तव ने जांच के बाद आवश्यक परामर्श दिया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि मुख्य रूप से मुंह व दांतों की सफाई करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से बहुत सारे बीमारियों से बचा जा सकता है। तम्बाकू के सेवन से दूर रहे।
वहीं माउन्ट लर्नर एकेडमी व सुमित्रा संस्थान स्कूल में इस दौरान छात्र, छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर ग्रीन और क्लीन दिवाली मनाने का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता स्कूल के प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह के देखरेख में सम्पन्न कराने के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया गया। पंकज सिंह, प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह एवं विद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News