#JaunpurNews : कैरीफॉरवर्ड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन तिथियां घोषित | #NayaSaveraNetwork
- भाजपा नेता तनू के निवेदन पर कुलपति ने जारी किया था निर्देश
जौनपुर। भाजपा के जिला मंत्री सत्यम सिंह तनू ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह से मिलकर 2021-22 सत्र के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण छात्रों का कैरीफॉरवर्ड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाने का निवेदन किया था जिस पर कुलपति ने उप कुलसचिव परीक्षा को निर्देश देकर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाने व सत्यापन की तिथि घोषित करने का निर्देश दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने व सत्यापन की तिथि जारी कर दी है। साथ ही 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट खोल दी है। भाजपा नेता सत्यम सिंह तनू ने बताया कि कई छात्रों ने मुझसे मिलकर ये निवेदन किया था कि उनका वर्ष खराब हो जाएगा ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा भरवाने की वेबसाइट चालू करवा दी जाए तो छात्रों का भला हो जाएगा। कुलपति के इस आदेश के बाद उन्होंने आभार प्रकट किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News