#JaunpurNews : अवैध तरीके से भंडारित भारी मात्रा में पटाखे जब्त | #NayaSaveraNetwork
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर कस्बे में घनी आबादी के बीच अवैध तरीके से भंडारित पटाखे की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है। आगामी त्योहारों के लिए यह माल रखा गया था। मौके से करीब 2 लाख रुपये के पटाखे मिले हैं। इसे जब्त कर लिया गया है। मौके से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र हमराहियों के साथ मंगलवार को धनतेरस त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बदलापुर कस्बे में स्थित भरत लाल निगम के दुकान पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब दो लाख रुपये के अधिक पटाखे बरामद किया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आयुष श्रीवास्तव भी पहुंच गए। पुलिस पटाखे को जब्त कर थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए मुकेश निगम से पूछताछ में दुकान का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस के छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया।