#JaunpurNews : पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सुहाग की सलामती के लिए रविवार को करवा चौथ का पर्व मनाया गया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें रविवार को सोलह शृंगार कर निर्जला व्रत रखा। पूजा की तैयारियों की बात करें तो शनिवार से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही जो रविवार की शाम तक चलती रही।
मेंहदी की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी तो कुछ ज्वेलर्स अपने प्रतिष्ठानों पर फ्री में मेंहदी लगवा रहे थे, जिसके लिए भी महिलाओं की अच्छी खासी तादाद रही।
रविवार को भी मेहंदी रचाने के साथ ही कपड़े, ज्वेलरी और कंगन के साथ साज-शृंगार के सामान की खूब खरीदारी हुई। इतना ही नहीं ब्यूटी पार्लरों पर भी नई-नवेली दुल्हनों के साज-सज्जा किया गया। फिलहाल पति की दीर्घायु के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए लगने वाले सभी सामानों की दुकानों पर भीड़ रही।