#JaunpurNews : केराकत : चारों भाइयों का मिलन देख नम हुईं आंखें | #NayaSaveraNetwork

  • केराकत का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न
  • लाग, झांकी को देखने उमड़ा जनसैलाब

नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप का मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर देर रात डेढ़ दर्जन लाग व झाकियों को मुख्य अतिथि वाराणसी के प्रख्यात उद्योगपति रमेश चौधरी ने भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता, भरत, शत्रुघ्न की पूजा अर्चना करने के बाद रवाना किया जो नगर के सभी मार्गों से होते हुए 4 बजे भोर में जाकर समाप्त हो गया जिसे देखने के लिये नगर व आस-पास के पचासों गांवों से हजारों की संख्या पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियों का सैलाब उमड़ा पड़ा। झांकियों में खोजवां वाराणसी की चांद पर स्थापित राम, लक्ष्मण, रावण को प्रथम, खोजवा वाराणसी की गंगा अवतरण को द्वितीय व जौनपुर की पुतना वध को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व लंका दहन के बाद अयोध्या लौटे चारों भाइयों राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का मिलन क्षण लोगों को काफी भावुक कर दिया और सभी दर्शक अपनी खुशी के आंसू रोक नहीं सके। झांकी व लाग निकलने से पहले रामलीला मंच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उद्योगपति रमेश चौधरी ने कहा कि राम लक्ष्मण, मां सीता, लक्ष्मण व भरत के आदर्शों पर चलकर खुशी व शान्तिपूर्ण व सुखमय जीवन व्यतीत किया जा सकता है।




विशिष्ट अतिथि कोतवाल सतीश सिंह ने भी लोगों को प्रभू राम के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील किया। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि केराकत नगर की कौमी एकता व भाईचारा की जो परंपरा सदियों पुरानी है। वह परंपरा आज भी कायम है जिसका नई पीढ़ी के लोग अनुसरण करते हुए हिन्दू-मुस्लिम पर्व को मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए देखे जाते है। श्री अंसारी ने कहा कि लोग मर्यादापुरुषोत्तम राम को मानने के साथ राम की मानने लगे। इसी प्रकार मुस्लिम पैगम्बर साहब को मानने के साथ पैगम्बर साहब की मानने लगें तो कहीं कोई विवाद हो ही नहीं सकता और आपसी सौहार्द भाई चारा व प्यार मोहब्बत सदैव बना रहेगा। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णकुमार जायसवाल उर्फ गोलू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल सोनकर, रजनीकांत कमलापुरी, विनोद कुमार साहू, विजय कुमार एडवोकेट, शरद कुमार साहू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता अशोक जायसवाल व संचालन वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों को भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष सौरभ कमलापुरी, महामंत्री रंजीत कुमार गुप्त सुजीत कुमार जायसवाल, संतोष सेठ, योगेश कुमार सैनी, दीपक सेठ व सुशील  पटवा आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रात भर चले कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स जवान चक्रमण करते रहे।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें