#JaunpurNews : मड़ियाहूं : 8 यूनिट लाउडस्पीकर के साथ 2 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मु.अ.सं. 316/2024 धारा धारा 303(2) बीएनएस थाना मड़ियाहूं से संबंधित वांछित अभियुक्त पवन सरोज उर्फ विशाल पुत्र अच्छेलाल सरोज निवासी ददरा मड़ियाहूं, सूरज विश्वकर्मा पुत्र रामराज विश्वकर्मा निवासी ददरा को शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर ददरा बाईपास से गिरफ्तारी एवं बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दशहरा पर्व के दौरान रामलीला मैदान में लगे 8 यूनिट लाउडस्पीकर चोरी कर लिया गया था। तफ्तीश से शनिवार को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी गये कुल 8 यूनिट लाउडस्पीकर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तारी कर न्यायिकर अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।