#JaunpurNews : 4 लोगों पर एससी-एसटी मुकदमा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

तेजीबाजार, जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भाउपुर निवासी रमाशंकर सरोज पुत्र सिहकू सरोज ने 4 लोगों पर आरोप लगाया है कि उनके घर पर जाकर उन्हें और उनके परिवार को मारपीट कर घायल किया है। रमाशंकर सरोज ने लड़ाई की मुख्य वजह  आबादी की जमीन को बताया। कहा कि सभी लोग मेरे पड़ोसी हैं। रामसेवक विश्वकर्मा पुत्र राम आधार, धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक, जितेंद्र पुत्र फागु, मुकेश पुत्र रामकरण सभी विश्वकर्मा जाति के हैं। ये चारों लोग लाठी-डंडा लेकर मेरे घर पर आकर मुझको और मेरी पत्नी मिकेंद्रा, बेटी संजना, पुत्र रब्बू को दौड़ा-दौड़ाकर मारे और जातिसूचक गालियां भी सभी लोगों ने दिया। सूचना थाना तेजी बाजार में दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एससी एसटी व अन्य धाराओं में 3(2) वीए, 115, 351, 352 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें