#JaunpurNews : गहना कोठी के 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा व सद्भावना पुल रोड स्थित गहना कोठी फर्म पर 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का शुभारम्भ रविवार को हुआ। प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक चलेगा। ज्वेलरी प्रदर्शनी में फर्म अपने ग्रहकों को मेकिंग चार्ज में विशेष छूट के साथ ही खरीदारी पर उपहार भी दे रही है। इस भव्य प्रदर्शनी में ज्वेलरी का विशाल संग्रह मौजूद है। प्रदर्शनी में त्योहारों के कारण लोगों की काफी भीड़ लग रही है और ज्वेलरी की अच्छी खासी खरीदारी हो रही है।
फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ और विवेक सेठ मोनू ने संयुक्त रूप से बताया कि सोने, चांदी और हीरे की खरीदारी करने का अगर शौक है या फिर बेहतरीन डिजाइन को देखने की चाहत रखते हैं तो जौनपुर में सबसे बड़ा ज्वेलरी एग्जिबिशन हमारे यहां लगा हुआ है। हमने हमेशा से अपने ग्राहकों के लिये आभूषणों की शुद्धता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया है इसीलिए गहना कोठी जौनपुर सहित आसपास के जनपदों व पूरे पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान माना जाता है।
विनीत सेठ ने बताया कि यह ज्वेलरी प्रदर्शनी त्योहारों को देखते हुए लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा फर्म बीएसआई, एचयूआईडी हालमार्क वाले शुद्ध सोने, आईजीआई द्वारा परखे प्रमाणित हीरे जिम्मेदारी से निर्मित सोने युक्त हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता इस बात की है इस प्रदर्शनी में हमारे रेंज से प्रभावित होकर ग्राहक भी मनचाही खरीददारी कर रहे हैं जिसके कारण प्रदर्शनी पहले दिन ही सफल साबित हो रही है।
विशाल सेठ व विपिन सेठ ने बताया कि 4 दिन के लिये लगाये जा रहे विशेष प्रदर्शनी में हम नो प्रोफिट नो लॉस का व्यापार कर रहे हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों का फायदा है। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों के स्वागत में पूरा गहना कोठी परिवार लगा रहा। शोरूम में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिये विशेष इंतेजाम किया गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News