#JaunpurNews : तेज रफ्तार बाइक कुत्ते से टकराई, 3 घायल | #NayaSaveraNetwork
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा मोड़ के पास मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवार कुत्ते को बचाने के चक्कर में कुत्ते से टकरा कर सड़क के किनारे जा गिरी जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विदित हो कि पचवर गांव निवासी शनि कुमार पुत्र अरविंद कुमार, सोनू कुमार पुत्र संदीप कुमार, साहिल कुमार पुत्र मनोज कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाईक पर सवार होकर घर से केराकत बाजार जा रहे थे जैसे ही मनियरा मोड़ के पास पहुंच केराकत की तरफ जा रहे थे कि अचानक कुत्ते को अपनी तरफ आता देख कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर कुत्ते से टकरा कर सड़क के किनारे गिरने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरने की आवाज सुन आस-पास के दुकानदार व राहगीरों इकठ्ठा होकर एंबुलेंस बुलाकर घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |