#JaunpurNews : 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को पोर्टल पर करें फीड : डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अंतर्गत जनपद स्तरीय परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को 100 करोड़ से अधिक परियोजना लागत वाले प्रोजेक्ट की सूचना तत्काल उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए एवं उपायुक्त उद्योग को सूचना प्राप्त कर पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिया।
जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही 100 करोड़ या उससे ऊपर के परियोजनाओं को उक्त पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए सदस्य सचिव उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त विभागों से संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को समिति में नामित करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से 100 करोड़ या उससे ऊपर की परियोजनाओं की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं नगर पंचायत तथा नगर पालिकाओं से अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News