#JaunpurNews : 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को पोर्टल पर करें फीड : डीएम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अंतर्गत जनपद स्तरीय परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को 100 करोड़ से अधिक परियोजना लागत वाले प्रोजेक्ट की सूचना तत्काल उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए एवं उपायुक्त उद्योग को सूचना प्राप्त कर पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिया।

#JaunpurNews : 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को पोर्टल पर करें फीड : डीएम | #NayaSaveraNetwork


जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही 100 करोड़ या उससे ऊपर के परियोजनाओं को उक्त पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए सदस्य सचिव उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त विभागों से संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को समिति में नामित करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से 100 करोड़ या उससे ऊपर की परियोजनाओं की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं नगर पंचायत तथा नगर पालिकाओं से अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें