#JaunpurNews : कायस्थ समाज विधि विधान से 03 नवंबर को करेगा चित्रगुप्त पूजा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर की एक पूर्व निर्धारित बैठक कैम्प कार्यालय मियापुर में जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक का एजेंडा रखते हुए  महासचिव संजय अस्थाना ने बताया कि आगामी 03 नवंबर कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया को चित्रगुप्त पूजा है व सदस्यों का सदस्यता प्रमाण पत्र दिया जाना है। भगवान चित्रगुप्त हमारे आराध्य है प्रत्येक कायस्थ को भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति अथवा फोटो अपने घर के मंदिर में रखना चाहिए और भगवान की पूजा करनी चाहिए। 


पूजा का प्रतिफल अवश्य प्राप्त होता है। उपरोक्त बाते जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ से कही। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पूजा चित्रगुप्त धर्मशाला रूहट्टा में स्थिति चित्रगुप्त मंदिर में दोपहर 12 बजे से होगी, साथ ही कायस्थ समुदाय से सपरिवार पूजा में भाग लेने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए आनंद मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रगुप्त पूजा को कलम दवात का पूजा भी कहा जाता है, कालांतर से कायस्थों की रोजी रोटी मुख्यत: कलम दवात ही रही है।


सर्व सम्मति से यह तय हुआ कि चित्रगुप्त पूजा में सभी संस्थाओं सहित सभी कायस्थ बंधुओ को आमंत्रित किया जायेगा। प्रमाण पत्र वितरण पर  आम सहमति से यह तय हुआ की संरक्षक एस सी लाल के स्कूल पर 19 नवंबर को सांय कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा। जिसकी स्वीकृत एससी लाल ने दी। सभी ने तालियों से उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, शशि श्रीवास्तव भंडारी, अवधेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, राजेश श्रीवस्ता गुलगुल,  धर्मपुत्र अशोक, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।  संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें