#JaunpurNews : आईजी वाराणसी ने किया कोतवाली का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। वाराणसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को बदलापुर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड कर सलामी ली। साथ ही जवानों का टर्नआउट एवं ड्रील को भी देखा। उन्होंने कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी, होमगार्ड तथा चौकीदारों का परिचय जाना तथा उनसे क्षेत्र के जनहित समस्याओं के बारे में रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि थाने में आये सभी फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। प्राप्त प्रार्थना पत्र का तुरंत निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके बाद वह अपराध गोष्ठी में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए। इस दौरान आईजी ने चौकीदारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्र में पहुंचने वाले पुलिस के जवानों के बारे में भी जानकारी ली।
आईजी ने मिशन शक्ति फेस-5 के तहत एन.पी.एस. पब्लिक स्कूल और माउंट लिट्रा जी स्कूल जौनपुर की छात्राओं तथा मौके पर मौजूद महिलाओं को जागरूक किया। वहीं छात्राओं द्वारा आईजी को थैंक्यू कार्ड दिया। फिर वह उपनिरीक्षक उदय प्रताप तिवारी से असलहों को खुलवाया एवं जुड़वाया गया, जिसमें वह असमर्थ रहे। साथ ही आईजी ने डायल 112 वाहन से जुड़े पुलिसकर्मियों से बातचीत किए।
इसके बाद वह कोतवाली के मेस कक्ष, कर्मचारियों के लिए बने बैरक, थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना आदि को देखने के साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी को लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए आदेशित किया।
इसके बाद अपराध से संबंधित विभिन्न प्रकार के अभिलेखों को गहनता से देखा और अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, बदलापुर सीओ आयुष श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News