#HyderabadNews: : स्ट्रीट फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद महिला की मौत, 15 लोग बीमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने के बाद 33 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य को फूड पॉइज़निंग हो गई है। हादसे के बाद फूड स्टाल चलाने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
तेलंगाना पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फूड पॉइज़निंग के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रविवार को रेशमा बेगम और अन्य लोग ‘दिल्ली मोमोज’ नाम के फूड स्टॉल पर मोमोज खाने गए थे। वहां पर मोमो खाने के थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।
‘दिल्ली मोमोज’ नाम के फूड स्टॉल के बारे में बताया जा रहा है कि चिंताल बस्ती में स्थित यह स्टॉल करीब तीन महीने पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने मिलकर एक साथ शुरू किया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए स्टॉल चलाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।
बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राम बाबू ने कहा कि बीती रात हम लोगों को एक शिकायत मिली कि खराब किस्म का मोमो खाने से रेशमा बेगम (33) की मौत हो गई और 15 अन्य बीमार हो गए हैं। सभी ने अलग-अलग स्थानों पर एक ही विक्रेता से मोमो खरीद कर खाए थे। लोगों ने कहा कि उनको स्ट्रीट फ़ूड खाने के बाद फूड पॉइज़निंग हो गई। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया है और मामले में संबंधित लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।