#UPNews: सोनभद्र में पिता ने की बेटी की हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। जिले में मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी मात्र 17 दिन की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हाथीनाला थाने के प्रभारी एस पी सिंह ने बताया कि हत्या के बाद पिता रामरती बच्ची का शव लेकर अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पति पत्नी दशहरे के दिन जन्मी बच्ची की तबीयत बिगड़ने के कारण उसका इलाज कराने अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में पति पत्नी में कुछ विवाद हो गया तो रामरती ने पत्नी की गोद से बच्ची को छीन कर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद क्षुब्ध होकर रामरती खुद अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि बच्ची की मां ने अपने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने रामरती को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।