#EntertainmentNews: खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गाना 'राजा आपन रानी बनल ल' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में जो भी गाना आता है वह मन को सकून देता है और कानों में मिसिरी घोल देता है। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव फिल्मों और गानों में अपनी मनमोहक अदायगी से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वह फ़िल्म 'संघर्ष 2' और 'जया' में अपने अनोखे किरदार से सबका दिल जीतने के साथ ही फ़िल्म 'लॉटरी' के ट्रेलर में लाजवाब अदाकारी से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की जोड़ी में बवाल भोजपुरी गाना 'राजा आपन रानी बनल ल' पब्लिक में आया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खुशी कक्कड़ की आवाज में ऐसा मिठास घुला हुआ है कि बार बार यह सांग सुनने को दिल चाह रहा है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपने फैंस व ऑडियंस के दिल की धड़कने बढ़ाकर उनपर अपने हुश्न का जादू चला रही हैं। वह कातिल अदाओं से हर किसी पर बिजली गिरा रही है।