#Entertainment News: पैलेस ऑफ़ इंडिया से रूबरू करवायेंगी फ़ैशन आइकन कोमल पांडेय.....डिजिटल शो का ट्रेलर जारी.....! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फ़ैशन आइकन और डिजिटल सनसनी कोमल पांडे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होने वाले एक रोमांचक नया शो 'भारत के महलों के साथ कोमल पांडे’ (Palaces of India with Komal Panday) में भारत के चार शहरों- भोपाल, ओडिशा, वडोदरा और जयपुर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित महलों की यात्रा करते हुए दिखाई देंगी। 'मशबले' के द्वारा निर्मित इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें कोमल पांडे इन शाही सम्पदाओं के इतिहास, विरासत और वैभव में गहराई से उतरकर अपने शाही परिधान व स्वभाविक भाव भंगिमा से अपने कैरेक्टर को जीवंत किया है। अपने बोल्ड, प्रयोगात्मक फैशन विकल्पों के लिए जानी जाने वाली कोमल ने डिजिटल फैशन परिदृश्य को फिर से परिभाषित किया है, कुछ सबसे बड़े वैश्विक ब्रांडों के साथ सहयोग किया है और 2023 में पेरिस फैशन वीक जैसे प्रतिष्ठित रनवे पर वॉक भी किया है। एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी चुनौतीपूर्ण शुरुआत से लेकर भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले फैशनेबल लोगों में से नंबर एक बनने तक का उनका सफ़र काफी रोमांचक रहा है।