#VaranasiNews: हादसे में घायल चालक की मौत, खड़े ट्रक से टकरा गई थी डीसीएम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर रविवार की रात हुए हादसे में घायल डीसीएम चालक गाजियाबाद के पाल रोड जाटव कालोनी अर्थरा मोहन नगर निवासी अमित कुमार (41 वर्ष) की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इससे डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक के भाई सुनील कुमार के तहरीर पर पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
पुलिस चौकी के सामने खड़े ट्रक से डीसीएम टकरा गई और डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान हमराहियों के साथ पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत श्रीवास्तव ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से निकाल इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजवाया। हालांकि इसी बीच ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया।  ट्रक चालक के मयवाहन भाग जाने की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना रहा कि खजुरी चौकी क्षेत्र में ढाबों के सामने अवैध रूप से बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य वाहन खड़े रहते हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस इस अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें