#BareillyNews: विकास प्राधिकरण बरेली के अवैध कॉलोनी काटने पर गरजे बुलडोजर | #NayaSaveraNetwork


निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा पीलीभीत रोड ग्राम रजपुरा माफी, खजुरिया एवं धौरेरा माफी पर 6 अवैध कालोनियों काटने वालो के विरूद्व बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बीडीए ने ग्राम रजपुरा माफी पर रती राम की लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए मौके पर साइट ऑफिस, सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य कर अवैध कालोनी, ग्राम रजपुरा माफी पर तोसीफ की लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए । 


मौके पर सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य कर अवैध कालोनी, ग्राम खजुरिया पर विशाल की  लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए मौके पर सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य कर अवैध कालोनी, राजेश पंडित की ग्राम खजुरिया पर लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए मौके पर सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य कर अवैध कालोनी, ग्राम धौरेरा माफी पर पटेल की लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए। 

 मौके पर सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य कर अवैध कालोनी, वीरपाल और सतपाल द्वारा ग्राम धौरेरा माफी पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए मौके पर सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि की अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ. प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम - 1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता श्हरीश चौधरी, अवर अभियन्ता रमन कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम ने ध्वस्तीकरण कराया। स्मरण रहे बरेली विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है।


*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें