#BareillyNews: रुहेलखंड महोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नाटक ने दिल जीता | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर देशभक्ति गीत, नृत्य, समूह नृत्य, गायन एवं नाटकों का मंचन हुआ जिसमे बरेली के 26 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया। स्व.जेसी पालीवाल के द्वारा श्री हुए ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस बार के  30 वें रुहेलखंड महोत्सव के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजेपी के बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभगियों को महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री  के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। द्वितीय सत्र में जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला  ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्था के इस आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने आगामी कार्यक्रमों के लिए अपने सुझाव रखे। गाँधी जी और शास्त्री जी को नमन किया। 


इस अवसर पर गोविंद सैनी, डॉ. सैय्यद सिराज, पवन कालरा, राजीव शर्मा बी. एस. ए. प्रदीप मिश्रा, राजीव लोचन, मोहम्मद नबी, दिलशाद, शिवम प्रजापति, नीमा भण्डारी, हसीन मियाँ, मेराज, जागेश शर्मा, विक्रम सिंह, सुबोध शुक्ला, अमित कक्कड़, नाजमा, रवि सक्सेना,रेनू गुप्ता, शैलेन्द्र सक्सेना, अजय विक्टर, रश्मि विक्टर, सुशील सक्सेना, हरीश भल्ला आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील धवन, संजय मठ और रोहित राकेश ने किया।निर्णायक मंडल में हरजीत कौर और नाहिद बेग रहे। कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें