#BareillyNews: जेल में कैदी ने की आत्‍महत्‍या, जानें पूरा मामला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। केन्द्रीय कारागार 2 में बंद कैदी श्यामवीर ने शनिवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक विचाराधीन कैदी श्यामवीर (42) मूल रूप से सिरौली के गुरगांव का निवासी था। जून में गांव के प्रशांत से उसकी लड़ाई हुई थी। प्रशांत के परिवार ने श्यामवीर पर मारपीट का आरोप लगाकर सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक जुलाई को जेल भेज दिया। मामला अदालत में विचाराधीन था।

इसी बीच, शनिवार शाम तीन बजे श्यामवीर की पत्नी पुष्पा को फोन पर सूचना दी गई कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोग तुरंत जेल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जेलर रतन कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को श्यामवीर की जमानत याचिका उच्च न्यायालय से खारिज हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी उससे मिलने आई थी। जमानत न मिलने की जानकारी मिलने पर श्यामवीर तनाव में और मानसिक दबाव में था। जेलर ने बताया कि शनिवार को श्यामवीर ने अपनी निकर के नारे से शौचालय में लगी कील पर फांसी लगाकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच की जा रही हैं।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें