#AyodhyaNews: आकाश में ड्रोन शो की अद्भुत प्रस्तुति, सजी प्रभु श्रीराम की दिव्य छटा | #NayaSaveraNetwork



  • ड्रोन शो देख मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री सहित हजारों अयोध्यावासी हुए मंत्रमुग्ध
  • 500 ड्रोन के जरिए आसमान में उतरा 'त्रेतायुग'
  • अयोध्या की दिव्यता को ड्रोन शो ने पहुंचाया नए आयाम पर

नया सवेरा नेटवर्क

अयोध्या। आठवें ऐतिहासिक अयोध्या दीपोत्सव समारोह में इस बार का आयोजन ड्रोन शो के जरिए और भी खास रहा, जहां 500 ड्रोन के जरिए त्रेतायुग के भगवान श्रीराम के प्रसंगों को आकाश में सजीव किया गया। इस अनूठे ड्रोन शो ने दीपोत्सव को और भव्य बना दिया। जैसे ही ड्रोन ने भगवान श्रीराम की आकृति उकेरी, समस्त नगरी 'जय जय श्रीराम' के जयकारों से गूंज उठी।
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस शो में तकनीकी दक्षता और कला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी इस नायाब शो का आनंद लिया और इसकी सराहना की। ड्रोन शो ने अयोध्या की दिव्यता को एक नए आयाम पर पहुंचाया, जिसने रामायण की कहानियों को आकाश में जीवंत किया और जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन में भगवान श्रीराम के महाकाव्य को प्रतीकात्मक आकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जो दीपोत्सव में आए श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें