#AyodhyaNews: आकाश में ड्रोन शो की अद्भुत प्रस्तुति, सजी प्रभु श्रीराम की दिव्य छटा | #NayaSaveraNetwork
- ड्रोन शो देख मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री सहित हजारों अयोध्यावासी हुए मंत्रमुग्ध
- 500 ड्रोन के जरिए आसमान में उतरा 'त्रेतायुग'
- अयोध्या की दिव्यता को ड्रोन शो ने पहुंचाया नए आयाम पर
नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। आठवें ऐतिहासिक अयोध्या दीपोत्सव समारोह में इस बार का आयोजन ड्रोन शो के जरिए और भी खास रहा, जहां 500 ड्रोन के जरिए त्रेतायुग के भगवान श्रीराम के प्रसंगों को आकाश में सजीव किया गया। इस अनूठे ड्रोन शो ने दीपोत्सव को और भव्य बना दिया। जैसे ही ड्रोन ने भगवान श्रीराम की आकृति उकेरी, समस्त नगरी 'जय जय श्रीराम' के जयकारों से गूंज उठी।
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस शो में तकनीकी दक्षता और कला का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी इस नायाब शो का आनंद लिया और इसकी सराहना की। ड्रोन शो ने अयोध्या की दिव्यता को एक नए आयाम पर पहुंचाया, जिसने रामायण की कहानियों को आकाश में जीवंत किया और जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन में भगवान श्रीराम के महाकाव्य को प्रतीकात्मक आकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जो दीपोत्सव में आए श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Ayodhya
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News