अमेठी हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, मानी सभी मांगे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि बीते गुरुवार को अमेठी में हमलावरों ने एक घर में घुसकर दलित परिवार के चार लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मनोज पांडेय की उपस्थिति में भेंट की।” पोस्ट में उन्होंने आगे कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
CM ने मानी पीड़ित परिवार की सभी मांगे
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार की सभी मांगे मानते हुए उन्हें मुख्यमंत्री आवास, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, खेतीबाड़ी करने के लिए 5 बीघा जमीन और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। सीएम ने घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई लापरवाही पर कार्रवाई और मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन भी दिया।
राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से की बात
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से विपक्ष के नेता राहुल गांधी की फोन पर बात भी कराई। फोन पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोकाकुल परिवार से बात कर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते गुरुवार शाम अमेठी के अहोरवा भवानी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम और दंपति की दो बेटियों दृष्टि और सुनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई जिसमें उसके पैर पर गोली लग गई। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने हत्या करने की बात भी मान ली। पुलिस ने उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News