#VaranasiNews: आरोग्य मेले में 682 पशुओं का किया गया परीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। विकास खंड चिरईगांव के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच, मुफ्त दवा वितरण, और पशुपालकों को जागरूक करना था। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.ए चौधरी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) डॉ. बी. पी. पाठक के निर्देशानुसार इस मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 682 पशुओं की जांच की गई, जिसमें बड़े और छोटे सभी प्रकार के पशु शामिल थे।मेले में 8 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 13 बकरों का बधियाकरण और 29 पशुओं का गर्भधारण परीक्षण किया गया। 

इसके साथ ही, 491 पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए कीड़े की दवा वितरित की गई, और 118 पशुओं को गोटपॉक्स की वैक्सीन लगाई गई। पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लाभों और पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने पशुपालकों को सही देखभाल और पशु पालन से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी।इस मेले में पशु चिकित्सा क्षेत्र के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. सुधांशु सिंह, फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, सतीश सिंह, पैरावेट राजन सिंह, रोहित, प्रशांत, और गौतम पाण्डेय शामिल थे। इसके साथ ही, कई स्थानीय पशुपालक जैसे अनमोल सिंह, पारस, बाबूलाल, ओमप्रकाश, नथुनी, रमेश यादव आदि रहे।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें