#LucknowNews : यूपी में 20 नए अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ट्रेनी आईपीएस को फील्ड पर उतार दिया है। 2021 से लेकर 2023 बैच के करीब 20 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। डीजीपी मुख्यालय ने 2021, 2022 और 2023 बैच के ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए कमिश्नरेट और जिलों में भेजा गया है। इसी क्रम में 2021 बैच के आईपीएस राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर भेजा गया है, जबकि 2023 बैच के आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है।
2023 बैच की आईपीएस आशना चौधरी को गोरखपुर भेजा गया है। इसके साथ ही 2023 बैच के आईपीएस अभिनव द्विवेदी को आयोध्या, आईपीएस अभिषेक दावाच्या को लखनऊ कमिश्नरेट और आईपीएस अरुण कुमार एस. को कानपुर कमिश्नरेट व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही 2023 बैच के ही आईपीएस दीपक यादव को भी कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है।
वहीं, 2023 बैच के आईपीएस गोल्डी गुप्ता को मथुरा, नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरेट, प्रशांत राज को आजमगढ़, शिवम आशुतोष को झांसी और सिद्धार्थ के. मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है, जबकि आईपीएस सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद और आईपीएस विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरेट भेज दिया गया है।
इसी तरह 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज नारायण को आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। इसी बैच की आईपीएस अरीबा नोमान को अलीगढ़ में तैनाती मिली है। 2022 बैच के आईपीएस देवेश चतुर्वेदी को मेरठ, गौतम राय को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट, कृतिका शुक्ला को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और आईपीएस माविस टक को बरेली भेजा गया है। 2022 बैच के आईपीएस विवेक तिवारी को व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए सहारनपुर भेजा गया है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News