#VaranasiNews : सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन, परिवार नियोजन को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के विभिन्न गॉवों में स्थित एएनएम सेण्टरों,स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सास,बेटा,बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपायों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चिरईगांव डा. मानसी गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ परिवार, खुशहाल परिवार हेतु सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन बरियासनपुर, जयरामपुर, पूरनपट्टी,फूलपुर, रामचन्दीपुर आदि गांवों में किया गया। इसमें नव दम्पतियों को बताया गया कि शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा पैदा करना चाहिए। दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अन्तर होना चाहिए। छः माह तक बच्चे को मॉ का दूध पिलाना चाहिए। उसके बाद दाल का पानी, दलिया देना चाहिए। बच्चे को समय-समय पर गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करना चाहिए।