#VaranasiNews: विश्व हृदय दिवस पर रक्तदान शिविर, रक्ताताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी।  "विश्व हृदय दिवस" के अवसर पर मानव अधिकार मिशन द्वारा वाराणसी के तैलियाबाग स्थित लामा फाइट क्लब में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि, महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, रक्तदान महादान है और इससे कई जीवन बचाए जा सकते हैं। सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित होना चाहिए। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे कई जीवन बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। 

यह आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समाज में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। संगठन के पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर मानव अधिकार मिशन के प्रदेश संरक्षक तिलक राज कपूर, प्रदेश अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रमुख (व्यापारिक संरक्षण) राजकुमार जायसवाल, लामा फाइट क्लब के निदेशक गोपाल सेठ, श्वेताभ सिंह, संजय राय, रक्तकोष प्रबंधक रमेश चंद्र राय सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। 

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें