#VaranasiNews : 40 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, कंटेनर में भरकर देते थे सप्लाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। थाना फूलपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 40 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। रमईपुर क्षेत्र से इसराज पुत्र सरजू को 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि करवल बस्ती से राकेश करवल और संजय करवल को क्रमशः 10-10 लीटर शराब के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है: इसराज (50), राकेश करवल (52), और संजय करवल (38)। तीनों आरोपियों के पास से कुल 40 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई, जिसे तीन अलग-अलग कंटेनरों में रखा गया था। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह, अनिल कुमार यादव, मुनिशंकर वर्मा, प्रशिक्षु अफरीन कुरैशी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर इस सफलता को हासिल किया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi