#JaunpurNews : 155 घंटे का चला विशेष सफाई अभियान | #NayaSaveraNetwork

  • सभी वार्डो को किया जाएगा साफ 
  • लोगों को अपने अपने वार्ड स्वच्छ रखने को किया गया जागरूक

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद,जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के बारह वार्डों में बीती देर शाम को स्वछता ही सेवा अभियान को शुरू किया गया जिसके तहत नगर को स्वच्छ साफ सुथरा बनाने के लिए 155 घंटे के विशेष साफ- सफाई करते रहने का अभियान चला। इस दौरान नगर पंचायत सभी वार्डो में पहुंचकर सफाई कर्मियों ने साफ सफाई किया।
बता दे की नगर पंचायत के ईओ आस्था पाठक एवं चेयरमैन फिरोज अहमद खान के दिशा निर्देश पर बीती देर शाम को नगर पंचायत के सादात मसौड़ा, रामपुर, राम जानकी, राजेपुर, नई बाजार, गोलकोठी सहित बारह वार्डों में सफाई कर्मियों की टीम लगाकर साफ-सफाई की गई। तथा कूड़ा निस्तारण कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत में पड़ने वाले विद्यालय, मंदिर एवं सामूहिक स्थलों पर भी सफाई करवाई गई।
नगर पंचायत कचगांव की ईओ आस्था पाठक ने बताया कि 155 घंटे के विशेष साफ- सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डों में सफाई सुपरवाइजर की देखरेख में टीम लगाकर साफ सफाई की गई है। नगर पंचायत का पूर्ण प्रयास रहा है कि सभी वार्डो की हर गली हर मोहल्ला स्वच्छ रहे।
तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें