#JaunpurNews : पोस्टमास्टर का मोबाइल हैक, बैक टू बैक आने लगा OTP, ऐसे मिला समाधान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा बाजार निवासी अंजनी जायसवाल के मोबाइल पर एक के बाद एक ओटीपी आने लगा। इसी दौरान वह इतने परेशान हो गए कि झमाझम बारिश से हुए ठंड मौसम में भी उनके माथे से पसीना निकलने लगा। जब ओटीपी आना बंद नहीं हुआ तो वह हैरान परेशान हो गए। आननफानन में उन्होंने साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल से सम्पर्क किया, जिसके बाद उनके बताए उपाय से उनकी जान में जान आयी।
हुआ यूं कि अंजनी जायसवाल प्रतिदिन की तरह अपने कामकाज में जुटे हुए थे। पेशे से पोस्टमास्टर अंजनी जायसवाल बाजार से आस-पास के गांवों के लोगों की जरूरत पर इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के जरिए सहायता करते रहते हैं। इसके साथ ही उप डाकघर का भी काम काज करते हैं। शनिवार को शाम अपने दोस्तों के साथ बैठे थे कि उनकी मोबाइल की स्क्रीन पर एक ओटीपी का मैसेज फ्लैश हुआ। उन्होंने तपाक से मोबाइल उठाया तो देखा कि ओटीपी आया है, कुछ देर तक तो उन्होंने इस बात को इग्नोर कर दिया लेकिन थोड़ी ही देर में दर्जन भर से अधिक ओटीपी मैसेज आए भी और उतने ही मैसेज किसी अंजान नंबर पर अपने आप सेंड भी होने लगे। अंजनी जायसवाल को इस साइबर जालसाजी ने एकदम से परेशान करके रख दिया। इतना ही नहीं साइबर जालसाजों ने अपनी इस नई ट्रिक से उनके मोबाइल को हैक कर रखा था। जालसाजों ने 9 लाख रुपए का एयरटेल लोन के लिए भी अप्लाई कर दिया। यह सब देखने के बाद तो अंजनी जायसवाल के होश उड़ गए।
इस संबंध में अंजनी बताते हैं कि उन्होंने कोई अंजान लिंक पर न तो क्लिक किया था और न ही किसी को कोई ओटीपी बताया था। इसके बाद उन्होंने साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल से बात की तो उनके बताए उपाय से उनके जान में जान आयी। अंजनी जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपना सिम कार्ड ही चेंज कर दिया और उसके पहले पूरा मोबाइल ही फॉरमेट कर दिया तब जाकर ओटीपी आना बंद हुआ। फिलहाल अब वह सुकून में हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News