#PratapgarhNews : "सुरों का एकलव्य" सीजन 2 में प्रतापगढ़ का जलवा बिखेरेंगे सागर तिवारी | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

प्रतापगढ़। फतनपुर थाना अंतर्गत सुवंसा गांधी बाजार के निकट स्थित ग्राम सुरवां मिश्र पुर तिवरान के निवासी सागर संजय तिवारी ने संगीत की दुनिया में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन दूरदर्शन के डीडी नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध शो "सुरों का एकलव्य" सीजन 2 के लिए हो गया है, जो साई बाबा स्टूडियो के बैनर तले प्रसारित हो रहा है।

सागर संजय तिवारी का संगीत के प्रति प्रेम और लगाव उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है। उनके परदादा, श्री परमा नंद तिवारी, अपने समय के मशहूर गवैया थे, और यही संगीत की धरोहर सागर को विरासत में मिली है। उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से इस कला को और भी निखारा है, जिससे वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

"सुरों का एकलव्य" सीजन 2 का प्रसारण हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे से 8 बजे तक डीडी नेशनल पर हो रहा है। सागर संजय तिवारी के इस चयनसे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।


उनकी इस उपलब्धि पर प्रतापगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हर्ष और गर्व की भावना है और समस्त संगीत प्रेमी अपनी बधाइयां दे रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध कवि एवम् फिल्म लेखक मनोज (शुक्ला)मुंतशिर ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं। उनके साथ प्रतापगढ़ परिवार के अरुण मिश्रा ,पंकज मिश्रा,दिनेश त्रिपाठी,डॉ अमर मिश्रा,सुरेश मिश्रा, पत्रकार राकेश पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी प्रतापगढ़ परिवार,डेरा मानस परिवार आदि ने बधाई देते हुए कहा 
 हम सभी आशा करते हैं कि  सागर आगे भी अपनी संगीत यात्रा को इसी तरह जारी रखेंगे और सफलता की बुलंदियों को छुएंगे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें