BREAKING

#GhaziabadNews: कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद में मैनेजर ने दर्ज कराई FIR | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

गाजियाबाद। देश के जाने-माने कवि और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले को लेकर कुमार विश्वास के मैनेजर में गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मैनेजर के द्वारा दी गई तहरीर में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्श ने फोन करके उनके साथ बदतमीजी की है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

कुमार विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि उनकी और कुमार विश्वास के जान को खतरा है। इसलिए संबंधित फोन कॉल की जांच करते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी भी की है।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने पुलिस में तहरीर देते हुए लिखा है कि बीते 7 सितंबर की शाम 6:02 बजे उनके फोन पर एक कॉल आयी थी। यह अज्ञात नंबर से आई था। कॉल के दौरान कॉलर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कुमार विश्वास को धमकी दी है। धमकी देने वाले ने बहुत ही अशोभनीय भाषा का उपयोग किया है। इस कॉल से के आने के बाद से उन्होंने अपनी सुरक्षा के साथ-साथ कुमार विश्वास की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की है तथा मामले पर जांच करके कार्रवाई करने के लिए पुलिस से अपील की है।
तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें