- एण्टी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कम्प
नया सवेरा नेटवर्क
मीट के लाइसेंस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत लेते नगर पालिका बदायूं के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बदायूं में मीट के लाइसेंस के नाम पर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका के बाबू मुशाहिद अली को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के जालंधरी सराय निवासी अरसलान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। बताया था कि वह शहर में मीट की दुकान खोल रहे हैं। लाइसेंस जारी होने से पहले पालिका से एनओसी लेनी होती है। आरोप लगाया कि एक महीने से नगर पालिका के चक्कर लगा रहे थे लेकिन बाबू कभी 20 तो कभी 10 हजार रुपये की मांग करता आ रहा था।
- रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया आरोपी
पालिका में तैनात बाबू मुशाहिद अली से 8 हजार रुपये में बात फाइनल हो गई। सोमवार को रुपये देने का वायदा था। इसी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने ट्रैप टीम को नगर पालिका के आस—पास लगा दिया। जैसे ही अरसलान ने बाबू को रुपये दिए वैसे ही टीम ने उसे कार्यालय में ही रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपी को गाड़ी में बैठाया और सिविल लाइन थाने ले आई। टीम ने उससे पूछताछ की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।
- महिला इंस्पेक्टर समेत 5 के खिलाफ हो चुकी है कार्यवाही
एंटी करप्शन टीम ने मार्च में इस्लामनगर थाने से महिला इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद तहसीलदार का पेशकार पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा था। चौकी इंचार्ज दानपुर थाना जरीफनगर में दस हजार रुपये, साथ ही कादरचौक थाने में तैनात सिपाही को 20 हजार रुपये लेते टीम के सदस्यों ने गिरफ्तार किया था। इसी के साथ ही मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी नेम सिंह प्रधानपति की शिकायत पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति का बाबू संदीप भारती भी ऑडिट करने के नाम पर रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था। अब नगर पालिका का बाबू रिश्वतखोरी में पकड़ा गया है।
0 टिप्पणियाँ