#JaunpurNews : मोहल्ला नखास में एक और युवक की असमय मौत, मोहल्लावासी विचलित | #NayaSaveraNetwork
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखास में अभी एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत से मोहल्लेवासी सदमे से बाहर नहीं निकले थे कि तब तक की इसी मोहल्ले में एक और युवक की मौत ने मोहल्लेवासियों को विचलित कर दिया। बताते हैं कि मोहल्ला निवासी संजय श्रीवास्तव का पुत्र और पत्रकार अरूण श्रीवास्तव का भतीजा सर्वेश 23 वर्ष दिल्ली से घर के लिए निकला था। प्रयागराज में वह रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारवाले किसी अनहोनी घटना को लेकर सशंकित थे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच में जुट गई।
सर्वेश 21 सितम्बर को सुबह 9 बजे दिल्ली से जौनपुर के लिए निकला था। वह बस द्वारा प्रयागराज पहुंचा उसके बाद उसका पता नहीं चला। उसका मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन मुट्ठीगंज क्षेत्र में था। मंगलवार की दोपहर उसकी लाश संगम नदी में उतराई हुई मिली। पुलिस वालों ने पहचान करने के लिए परिवार वालों को बुलाया तो वह संजय श्रीवास्तव का पुत्र सर्वेश ही निकला। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं इस खबर से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News